गोपालगंज, अगस्त 16 -- गोपालगंज,हमारे संवाददाता। सेल्स टैक्स विभाग की गठित जीएसटी की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर चेकपोस्ट पर छापेमारी कर 3 स्क्रैप लदे ट्रक जब्त किए। विभाग के अनुसार उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में चलाए गए इस विशेष अभियान में कुल 14 ट्रक पकड़े गए। मिली जानकारी के अनुसार, इनमें 9 ट्रक सीवान के मैरवा थाना अंतर्गत गुठनी मार्ग से जब्त किए गए। जबकि मुजफ्फरपुर में लौटते समय 2 ट्रक पकड़े गए। पकड़े गए सभी वाहनों की जांच-पड़ताल जीएसटी की टीम कर रही है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन वाहनों पर लगभग 28 से 30 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। फाइन की प्रक्रिया जारी है। छापेमारी की कार्रवाई के बाद ट्रक चालकों में अफरा-तफरी मच गई। लंबे समय से ट्रकों द्वारा टैक्स व जीएसटी की चोरी की शिकायतें मिल रही ...