नवादा, नवम्बर 10 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही नवादा पुलिस द्वारा जिले के सभी अंतरराज्यीय व अंतरजिला सीमाओं पर बनाये गये चेकपोस्ट पर पहरा सख्त कर दिया गया है। सभी चेकपोस्टों पर भारी संख्या में पुलिसबलों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इन चेकपोस्टों को पूरी तरह से केन्द्रीय सशस्त्र पुलिसबलों को जांच हेतु सौंप दिया गया है। सभी आने जाने वाले वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है। डिक्की आदि की सूक्ष्मता से तलाशी ली जा रही है। अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित चेकपोस्टों पर बड़ी संख्या में सीएपीएफ के जवान तैनात किये गये हैं। वहीं सीसीटीवी व वीडियो कैमरे से भी सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। वहीं दूसरे जिले से आने वाले वाहनों की भी सख्ती से जांच की जा रही है। शराब, हथियार व रुपयों की खेप पर पुलिस क...