गया, अगस्त 8 -- बाराचट्टी थाना क्षेत्र में स्थित समेकित जांच चौकी पर डोडा का खेप पकड़ा गया। उत्पाद विभाग की टीम ने 291 किलो लदा ट्रक के साथ चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रक हरियाणा का है। मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। उत्पाद सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि जांच चौकी, डोभी पर गुरुवार की रात शक के आधार पर एक ट्रक को रुकवाया गया। जांच की गई तो ट्रक में प्लास्टिक के दर्जनों कैरेट लदे थे। कैरेटों को हटाकर गया तो प्लास्टिक के 15 बोरों में डोडा मिले। बताया कि 291.200 किलो डोडा के साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया ट्रक चालक हरियाणा के इस्लामाबाद थाना क्षेत्र के गंगेड़ी गांव का बलवेंद्र है। बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया। अनुसंधान के बाद आरोप पत्र सौंपा जाएगा। छापेमारी में इंस्पेक्टर रामप्रीति कुमार, एएसआई विजय कुमार, हले...