दुमका, जुलाई 17 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा थाना क्षेत्र के बढ़ेत गांव में बुधवार शाम धोबई नदी में बने चेकडैम में अपने मित्रों के साथ स्नान करने गए गांव के 17 वर्षीय युवक ऐस के लाल किस्कू पिता चुनीलाल किस्कू डूब गया। देर शाम तक ग्रामीण और स्थानीय गोताखोर चेकडैम में उसको तलाशते रहे लेकिन मिल नहीं हो पाया। अंधेरा हो जाने की वजह से परिजन के साथ ग्रामीण घर लौट गए थे ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई जिसके बाद गुरुवार की सुबह थाना प्रभारी प्रकाश सिंह सहायक अवर निरीक्षक बी ऐन सिंह मौके पर पहुंच एनडीआरफ की टीम को सूचना दी है गुरुवार दोपहर तक एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाई है इधर घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही गुरुवार सुबह होते ही चेक टाइम के चारों ओर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। मृतक के पिता न...