हल्द्वानी, जून 17 -- हल्द्वानी। कठघरिया बिजलीघर से जुड़े 17 हजार उपभोक्ताओं के घरों की बिजली सोमवार सुबह एक चूहे ने गुल कर दी। बिजलीघर के पैनल में चूहे के घुसते ही तकनीकी दिक्कत आने से सुबह 8.30 बजे बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। चूहे को बाहर निकालने पर 9.30 बजे फिर से आपूर्ति बहाल हो सकी। ऐसे में एक चूहे ने हजारों लोगों की सुबह होते ही परेशानी बढ़ा दी। बिजली कटौती से लोग लगातार परेशान हो रहे हैं। वहीं अब चूहा भी बिजली कटौती का कारण बन रहा है। सोमवार सुबह तेज बारिश के दौरान बिल में पानी भरने से बाहर निकला एक चूहा कठघरिया बिजलीघर के पैनल में घुस गया। बिजली के तारों के संपर्क में आते ही वह मर गया। इसके साथ ही पैनल में तकनीकी दिक्कत आने पर बिजलीघर से 17 हजार घरों को होने वाली बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही कार्मिकों ने चूहे को ...