मेरठ, जुलाई 6 -- दिल्ली रोड स्थित केसरगंज पुलिस चौकी के सामने रविवार तड़के एचडीएफसी शाखा का रविवार सुबह तड़के सात बजे अचानक सुरक्षा सायरन बजने लगा। सूचना पर डायल 112 और थाना पुलिस ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। कर्मचारी भी मौके पर आ गए। पुलिस ने बैंक का ताला खुलवाया। जब जांच की तो चूहों की वजह से सायरन बजने की बात सामने आई। बैंक कर्मियों ने सायरन को बंद कराया। बैंक कर्मचारी ने बताया सुरक्षा सायरन सिस्टम के पास सेंसर लगा है। जैसे ही कोई व्यक्ति या चूहा उसके पास जाता है तो सेंसर द्वारा उसे डिटेक्ट करते ही सायरन बजना शुरू कर देता है। रेलवे रोड अपराध निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया टेक्निकल खराबी की वजह से सायरन बजने की बात सामने आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...