बगहा, सितम्बर 13 -- बेतिया/ चनपटिया,हिसं/नसं। चनपटिया थाना के मिसकार टोला में शनिवार की देर शाम नवविवाहिता सनकेशी कुमारी (21) की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। चनपटिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है ।मृतका चूहड़ी मिसकार टोला निवासी शिवम कुमार की पत्नी थी । घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़ फरार हैं। सनकेशी कुमारी की शादी इस साल अप्रैल माह में शिवम से हुई थी। मृतका के भाई सिरसिया थाना क्षेत्र के सिरसिया भगडवा निवासी राजू कुमार साह ने फोन पर बताया कि शादी के समय ससुराल वालों को उपहार में नकद 8.50 लाख रुपये, सोने का चेन व बाइक के लिए रुपये दिए गए थे । इसके बाद भी ससुराल वाले लगातार दहेज में रुपये की मांग कर रहे थे। मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने बहन को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था । उसने कहा कि शु...