काशीपुर, फरवरी 14 -- काशीपुर। खाना बनाते समय कपड़ों के आग पकड़ लेने से एक किशोरी और उसकी मां झुलस गई। कुंडेश्वरी निवासी 16 वर्षीय कविता शुक्रवार दोपहर दो बजे चूल्हे पर भोजन पका रही थी। अचानक उसके कपड़ों ने आग पकड़ ली। चीख सुनकर उसकी मां सोनी ने आग बुझाई। आग बुझाने के प्रयास में उसकी मां भी झुलस गई। परिजनों ने दोनों को एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...