पूर्णिया, अगस्त 19 -- केनगर, एक संवाददाता। केनगर प्रखंड के बिठनौली पूरब पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 07 स्थित सबूतर गांव में रविवार की रात अगलगी की बड़ी घटना हुई। चूल्हे की चिंगारी से लगी इस आग में दो घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। पीड़ित परवेज ने बताया कि रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद पूरा परिवार सो गया था। अहले सुबह लगभग साढ़े तीन बजे घर में धुआं भरने पर नींद खुली तो देखा कि घर में आग लगी हुई है। किसी तरह परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक आग भयावह रूप ले चुकी थी। इस घटना में फूस व टीन का घर, अनाज, कपड़े, फर्नीचर समेत घर में रखे लगभग 50 हजार रुपये नगद जलकर राख हो गए। कुल मिलाकर करीब डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं समाजस...