सहरसा, फरवरी 15 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के बलुआपर गांव के वार्ड संख्या 10 में शुक्रवार दोपहर बाद अचानक चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में जमकर तबाही मचाई। आग लगने की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को लगी की आसपास के लोगों ने जैसे तैसे आग बुझाने के लिए दौर पड़े। हालांकि करीब दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक सुबेदा खातून के घर में रखा अनाज, मोटरसाइकिल, बक्सा व बक्सा में रखा जेवरात कपड़ा सहित करीब दो लाख रुपए की संपत्ति जलकर पूरी तरह से राख हो गई। पीड़ित ने सीओ व बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराते हुए उचित मुआवजा देने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...