समस्तीपुर, अप्रैल 27 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत रामभद्रपुर गांव में शनिवार को खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी उड़ने के कारण दो घर जलकर राख हो गया। लोगों के मुताबिक रामभद्रपुर गांव में शबनम खातून एवं अफसाना खातून के घर में आग लग गई। इस घटना में घर में रखा अनाज कपड़ा बर्तन फर्नीचर सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं दो बकरी भी झुलस गयी। स्थानीय लोगों के सहयोग से निजी पंप की मदद से आग पर काबू पाया गया। सीओ शशि रंजन ने राजस्व कर्मचारी को स्थल जांच का रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...