सहरसा, अप्रैल 26 -- पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के जम्हरा पंचायत स्थित वार्ड 4 में शुक्रवार को दिन में चुल्हें पर खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लगने से 5 घर सहित उसमें रखा लाखों का सामान जलकर राख हुआ। टटी व चदरा का घर में लगी आग की भयावहता देख जुटे ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाता तब तक जम्हरा वार्ड 4 निवासी मो.फरीद, मो. नसीम, मो.यूसुफ, मो. नसरुद्दीन, मो.रुस्तम का घर सहित उसमें रखा सारा समान को अपने आगोश में लेकर राख किया। पीड़ित परिवार ने बताया की मो. नसरुद्दीन के घर में पहले आग लगी थी। उसके बाद जब ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास किया तब तक पांच घर को आग की भयावहता ने अपने चपेट में ले लिया। तथा ग्रामीणों की तत्परता ने अन्य घर को जलने से बचा लिया। पीड़ित गृहस्वामी ने आग लगने से लगभग पांच लाख की क्षति होने ...