बगहा, मई 16 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में गुरवार चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से नरकटियागंज अनुमंडल के शिकारपुर थाने के राजपुर मठिया रामबाबू साह की पुत्री मुस्कान कुमारी (6), पायल कुमारी (5) व संतोषी कुमारी(2) की झुलसने से मौत हो गई। इस घटना ने मठिया गांव के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। रामबाबू दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। जानकारी मिलते ही वह घर के लिए ट्रेन पकड़ लिया है। इधर, ग्रामीणों का कहना है कि उसे तीन बेटियां ही थी, लेकिन वह बड़े लाड-दुलार से उन्हें पालते थे। उन्हीं के लिए वह दिल्ली में मेहनत मजूरी करता। होली में वह घर आया था, उसके बाद फिर दिल्ली लौट गया। उसके दिल्ली जाने मां ममता देवी तीनों बेटियों को लेकर मायके में ही रहती थी। इधर, घर पर दादा पन्नालाल साह रहते ह...