जमशेदपुर, दिसम्बर 8 -- चूना शाह बाबा का 55वां सालाना उर्स 20 दिसंबर से आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन चूना शाह बाबा युवक समिति एन रोड बिष्टूपुर करेगी। इस मौके पर सुबह 8 बजे से कुरानख्वानी, दोपहर 3 बजे से चादरपोशी, शाम 6 बजे से सर्वधर्म सभा एवं गरीबों के बीच कंबल वितरण और रात 9 बजे से कव्वाली का आयोजन किया जाएगा। कव्वाली प्रस्तुत करने नागपुर के कव्वाल नसीम जानी और वाहिद चिस्ती आएंगे, जिनके बीच मुकाबला होगा। यह जानकारी समिति के प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह चंदेल ने विज्ञप्ति जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि कार्यकम के मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा होंगे। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, विधायक सोमेश चंद्र सोरेन, आस्तिक महतो जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में मनोज सिंह, इंद्रदेव प्रसाद और हाजी कुतुबुद्दीन शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...