रामनगर, अक्टूबर 4 -- कालाढूंगी। आप्टिमम टेनिस एकेडमी चूनाखान में आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का शनिवार को शुभारंभ हो गया। सिंगल्स इवेंट के मैच में हैदराबाद के मधुसूदन लिंगा ने यूपी के विजय कुमार वर्मा को 6-4, 1-6 और 14-12 से कांटे के मैच में पराजित कर दिया। सिंगल्स इवेंट के दूसरे मैच में अविनाश कुंवर ने गौरव मिगलानी को वाकओवर दे दिया। महेंद्र माही ने जय राजपूत को 6-0 और 6-0 से एकतरफा पराजित किया। अभिषेक कुमार यादव ने राघव अरोरा को वाकओवर दिया। यूपी के करनवीर सिंह ने हरियाणा के समरथ सिंह को 6-2, 6-0 से पराजित किया। शैलेंद्र सिंह सुरियाल ने क्षितिज पराशर को 6-1, 7-6 से पराजित किया। हेम कुमार पांडेय, ब्रिज मोहन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...