औरंगाबाद, नवम्बर 7 -- दाउदनगर शहर के चूड़ी बाजार में बाइक चोरी की घटना घटित हुई। चोरी गई बाइक बक्सर जिले के उमरपुर निवासी गौतम कुमार राय की है, जो दाउदनगर स्थित में माइक्रोफीन कंपनी में कार्यरत हैं। कंपनी की शाखा चूड़ी बाजार में ही स्थित है। गौतम कुमार राय ने दाउदनगर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी बाइक बाजार में खड़ी थी, जिसे अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए। घटना के बाद उन्होंने आस-पास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...