भागलपुर, अप्रैल 9 -- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर के पास एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसपर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक चालक शामिल है। ऑटो पर चूड़ा लदा था और भागलपुर की तरफ जा रहा था। घटना मंगलवार सुबह करीब आठ बजे की है। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जगदीशपुर सीएससी पहुंचाया। जहां से दोनों को मायागंज रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान जगदीशपुर दादा टोला के पिंटू तांती और रंजीत कुमार साह के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...