पीलीभीत, जनवरी 24 -- पीलीभीत। इको विकास समिति पुरैना ताल्लुके महाराजपुर की ओर से चूका जलाशय में शुक्रवार को वोट सफारी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि विधायक बाबूराम पासवान ने फीता काटकर वोट सफारी का उद्घाटन किया। शुभारंभ के बाद विधायक ने बोट पर सफारी कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इससे स्थानीय व बाहरी पर्यटकों को सस्ते दामों पर वोटिंग की सुविधा मिलेगी, वहीं क्षेत्रीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। शुभारंभ के बाद विधायक बाबूराम पासवान ने सात झाल क्षेत्र में इको विकास समिति सेल्हा द्वारा संचालित सौबेनियर शॉप का भी फीता काटकर शुभारंभ किया। विकास समिति की ओर से विभिन्न हटों का सौंदर्यकरण कराया गया है, जिसका निरीक्षण कर विधायक ने कार्यों की सराहना की। पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन द्वारा स्थानीय समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने के...