बगहा, अगस्त 12 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। चनपटिया के चुहड़ी बाजार में सोमवार को अतिक्रमण पर अंचल प्रशासन का बुलडोजर चला। अंचलाधिकारी ने अंचल अमीन व चनपटिया थाने की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से बने 50 से अधिक दुकानों को ढढहा दिया। सीओ कमलकांत सिंह ने बताया कि सड़क की जमीन को अतिक्रमित कर दुकानदारों ने यातायात बाधित कर दिया था। अंचल में दायर अतिक्रमण वाद के आधार पर प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन सीओ व चनपटिया पुलिस की टीम ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई जारी रखी। देखते ही देखते अतिक्रमित संरचनाएं जमींदोज कर दी गई और चुहड़ी चौक का अतिक्रमित कुछ हिस्सा खाली हो गया। प्रशासन का कड़ा तेवर देख कई दुकानदारों ने खुद से अतिक्रमण हटा लिया। अंचल की ...