बागपत, अक्टूबर 31 -- आदमपुर गांव में घर के सामने चुहिया छोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों के एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बिनौली सीएचसी भेजा है। दोघट थाने पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। आदमपुर गांव में भोपाल पक्ष व विनय पक्ष के बीच गुरुवार देर शाम गली में घर के सामने चुहिया छोड़ने को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसकी सूचना भोपाल पक्ष द्वारा डायल 112 पर की गई। सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन वहां मौके पर कोई नहीं मिलने के बाद वापस चली आई। इस मारपीट में भोपाल ,शुभम, गुड़िया घायल हो गए। वहीं शुक्रवार को दूसरे पक्ष के प्रवीण कुमार व विनय कुमार अपनी अपनी दुकान पर पुसार स्टैंड पर बैठे हुए थे। अचानक बाइक पर सवार होकर आए छह-सात लोगों ने उन पर लाठी-डंडों ए...