मधुबनी, सितम्बर 23 -- मधेपुर,निज संवाददाता। मधेपुर थाने की पुलिस ने एक बाइक सहित 25 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की। हालांकि शराब धंधेबाज बाइक छोड़कर फरार हो गया। यह घटना मधेपुर थाना के लक्ष्मीपुर चौक सुपर मार्केट के पास की बताई गई है। इस दौरान शराब धंधेबाज के जेब से गिरे मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान की गई। फरार व्यक्ति सुपौल जिले के मरौना थाने के रतहो वार्ड पांच का मुकेश कुमार यादव बताया गया है। मधेपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य ने बताया कि बाइक व शराब छोड़कर फरार धंधेबाज सुपौल जिला के मरौना थाने के रतहो वार्ड पांच का मुकेश कुमार यादव एवं बरामद बाइक के अज्ञात स्वामी पर एफआईआर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...