मोतिहारी, सितम्बर 7 -- हरसिद्धि। कृतपुर पंचायत के कृतपुर वार्ड नंबर 9 में हरसिद्धि पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर 14 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों तस्कर कृतपुर वार्ड नंबर 9 के निवासी उमेश राम तथा दिलशाद हैं। उमेश राम के घर से शराब बरामद किया गया। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों तस्करों को रविवार को जेल भेज दिया गया है। छापेमारी में दारोगा उमेश कुमार सिंह, महिला पुलिस बल एवं सशस्त्र बल उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...