मोतिहारी, मई 11 -- बंजरिया एसं। बंजरिया पुलिस ने बुधवार शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर देशी चुलाई शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपी जनेरवा पंचायत का ब्रजकिशोर सहनी 30 वर्ष पिता जमुना सहनी है। वह शुक्रवार की रात जनेरवा बाजार में देशी चुलाई शराब बेच रहा था। अपर थानाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को दश लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...