बिहारशरीफ, मई 20 -- चुलाई शराब के साथ एक गिरफ्तार, बाइक जब्त शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाने की पुलिस ने शहर के बुधौली चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक और चुलाई शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक नालंदा जिला के सरमेरा का सौकत मियां है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि देर शाम को बुधौली चौक पर वाहनों की जांच की जा रही थी। एक बाइक को रोककर जब तलाशी ली गई तो युवक के पास ये 12 लीटर चुलाई शराब बरामद की गयी। बाइक को जब्त करते हुए आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...