सहारनपुर, अप्रैल 30 -- नागल। थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार चोरों को मंगलवार सुबह चुराए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि 21 अप्रैल को किरयाना व्यापारी श्रवण तायल ने दुकान के सामने रखा बीड़ी का एक बोरा चोरी होने के संबंध में तहरीर दी थी। इसके अलावा 28 अप्रैल को पांडोली निवासी सचिन ने अज्ञात चोरों के द्वारा उसके मकान से मोबाइल, बीस हजार रुपये की नगदी, गैस सिलेंडर आदि सामान चोरी होने की सूचना दी थी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि पांडोली रोड रेलवे अंडर पास के नीचे कुछ संदिग्ध किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हैं। पुलिस ने बताए गए स्थान की घेराबंदी करते हुए चारों युवको को द...