सहारनपुर, मई 28 -- थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान चुराए गए तीन बैटरे व एक मोबाइल के साथ दो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना प्रभारी रमेश चंद सिंह ने बताया कि सोमवार को उमाही निवासी शाहनवाज ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि किसी अज्ञात ने उनके घर में रखा बैटरा चुरा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। मंगलवार सुबह पुलिस टीम कोटा के निकट चेकिंग कर रही थी। तभी एक बैटरा लेकर आ रहे दो युवक संदिग्ध लगे। थाने लाकर पूछताछ की गई तो अपना नाम अशफाक निवासी उमाही व राजा त्यागी निवासी बलियाखेड़ी बताते हुए बैटरा शाहनवाज के घर से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दो अन्य बैटरे व एक मोबाइल भी बरामद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...