सहारनपुर, जुलाई 2 -- नागल/गागलहेडी। मंगलवार को गागलहेड़ी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब एक माह पूर्व एक दुकान से चुराई गई नोटों की माला और एक इन्वर्टर बरामद किया है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध हालत में देवबंद के रोशन कॉलोनी निवासी शाहरुख को हिरासत में लिया। शाहरुख ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसने 5 जून को पेट्रोल पंप के निकट स्थित एक दुकान से पांच नोटों की मालाएं व 24 मार्च को एक दुकान से इन्वर्टर चुराया था। पुलिस ने उसके कब्जे से सामान बरामद कर उसे जेल भेज दिया। उधर, गागलहेड़ी पुलिस ने पढ़ने जाती एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी गागलहेड़ी के उग्राहु निवासी इसरार को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...