हजारीबाग, जुलाई 12 -- चरही प्रतिनिधि चुरचू प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरचू में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप प्रखंड प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक, जिला परिषद सदस्य बासुदेव करमाली प्रभारी पूर्व उप प्रमुख चोलेश्वर महतो उपस्थित थे। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक राम ने बताया कि हम दो हमारे दो जनसंख्या के साथ लोगों के साथ मिल कर लोगों को जागरूकता लाना है। इस अवसर पर पूर्व उप प्रमुख चोलेश्वर महतो, चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक राम, अमरकांत सिन्हा, गौतम कुमार, विजय कुमार, शिवम कुमार, सुजाता कुमारी, नमिता कुमारी, ज्योति कुमारी, ललिता कुमारी, प्रतिमा कुमारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...