हाथरस, जून 22 -- हाथरस। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव की आठ साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद फिरोजाबाद में निर्मम हत्या कर दी गयी।इसके विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला। तीन दिन पहले फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव बछगांव में अपनी ननिहाल में गई आठ साल की बच्ची की दुष्कर्मके बाद निर्मम हत्या कर दी गयी। बच्ची का शव आया तो गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया। जमकर नारेबाजी की। शनिवार को काफी लोग कैंडल लेकर सड़कों पर आ गये। उन्होंने मांग की है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा वह लड़ते रहेंगे। गांव के लोगों में इस वारदात के बाद से गुस्सा है। ग्रामीण हत्यारोपियों को फांसी दिये जाने की मांग कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...