अररिया, जुलाई 24 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव के निर्देश एवं जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदासहिकारी द्वारा प्राधिकृत जिला भू अर्जन पदाधिकारी वसीम अहमद ने फारबिसगंज अनुमंडलीय कार्यालय में बुधवार को नप के वार्ड संख्या 15 के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद चुन्नी खातून को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन भी उपस्थित थे।। बता दें वार्ड पार्षद रौनक परवीन के बीपीएससी टीचर बनने एवं उनके द्वारा पद से त्यागपत्र देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव में चुन्नी खातून निर्वाचित घोषित हुई थी । शपथ ग्रहण के मौके पर मोहम्मद कुद्दुस, गालिब आजाद, सहायक मोहम्मद रागिब हाशमी, विश्वजीत सिंह आदि भी मौजूद थे । इस मौके पर वार्ड पार्षद चुन्नी खातून ने कहा कि वार्ड वासियों की बेहतरी,विकास और उम्मीद पर खड़ी उत...