संतकबीरनगर, दिसम्बर 20 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में शहर में अभी तक सभी जगह अलाव नहीं जला है। कुछ चुनिंदा स्थानों पर अलाव जलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी जगह अलाव न जलने से शहर के नागरिक परेशान हो रहे हैं। मोहल्ले के लोग सभासदों से पूछ रहे हैं कि अलाव क्यों नहीं जल रहा है। प्रशासन के सख्त रुख के बाद शहर में गिनती के स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं। शहर के मुख्य चौराहा मेहदावल वाईपास पर अलाव जला दिया गया है। इससे बाहर से आने वालों को राहत हो रही है। वहीं नपा ईओ अवधेश कुमार भारती का दावा है कि कलक्ट्रेट, पुलिस लाइन, जिला अस्पताल, समय माता मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, बैंक चौराहा, रेलवे स्टेशन, गरुद्वारा आदि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जला दिए गए हैं। चेयरमैन जगत जायसवाल ने कहा कि शहर में अलाव जलवा दिए गए हैं। शहर वासिय...