बगहा, नवम्बर 10 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। चुनाव में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इसलिए सभी लोग अपनी जवाबदेही को पूरी तत्परता से निभाएं। उक्त बातें पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कही। इधर रविवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान की तैयारियों के तहत मतदान दलों, सभी सेक्टर, ज़ोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से जिला मुख्यालय बेतिया के एमजेके कॉलेज में की गयी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्रीफिंग का आयोजन बेतिया के एमजेके कॉलेज सहित बगहा 2 के बाबा भूतनाथ महाविद्यालय, मंगलपुर ,राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरिनगर, कृषि बाजार समिति नरकटियागंज में किया गया। बगहा स...