बिहारशरीफ, जुलाई 26 -- चुनाव में महागठबंधन का सफाया होना तय: नाथ आबादी के अनुसार परिसीमन नहीं किया जाना भेदभाव रालोमो की पटना में होने वाली रैली की तैयारी को लेकर बैठक फोटो 26 शेखपुरा 01 - रालोमों की बैठक में शामिल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीतेंद्र नाथ व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। वोटरलिस्ट सघन पुनरीक्षण को लेकर विधानसभा में विपक्षी नेताओं के विरोध प्रदर्शन के तौर तरीकों पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीतेंद्र नाथ ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि जितनी ऊर्जा राजद ने विरोध प्रदर्शन में खर्च किया, उतना राजद के कार्यकर्ता वोटरों को मदद करने में लगाते तो कुछ फायदा भी होता है। उन्होंने कहा कि वोटरों की सूची चुनाव आयोग ने सभी दलों को सौंपा है। हर दल को चाहिए कि जो सूची दी गई है, उन वोटरों का नाम वोटरलिस्ट में जुड़वाने में...