दरभंगा, जून 23 -- दरभंगा। दरभंगा सांसद व एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के महाराष्ट्र प्रभारी डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने रविवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ में नीतू पूर्वे के आवासीय परिसर में प्रवासी बिहारियों के साथ बैठक की। उन्होंने विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बिहार तथा मिथिला की सांस्कृतिक विरासत को देशव्यापी पहचान दिलाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रवासी बिहारियों की बड़ी भूमिका होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...