रिषिकेष, नवम्बर 19 -- बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारिता समिति लिमिटेड डोईवाला के वार्ड नंबर पांच (तेलीवाला, न्यामवाला, बाजावाला, छदम्मीवाला) में आयोजित चुनाव में तरन्नुम बानो ने 6 मतों से जीत दर्ज की। वार्ड में दो प्रत्याशी तरन्नुम बानो और गुलिस्ता परवीन सीधे मुकाबले में उतरी थीं। कुल 67 मतों में से 62 वोट पड़े। मतगणना में तरन्नुम को 34 जबकि गुलिस्ता परवीन को 28 मत प्राप्त हुए। मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ तथा परिणाम तुरंत घोषित किए गए। गौरतलब है कि समिति के पूर्व चुनाव 18 फरवरी 2025 को सम्पन्न हुए थे, जिन्हें हाईकोर्ट ने खारिज कर रोक लगा दी थी। तरन्नुम की विजय पर क्षेत्र पंचायत सदस्य आशिया परवीन, इस्लामुद्दीन, मुगीश अहमद, मनोज नोटियाल, मुहम्मद कैफ, तेजपाल सिंह, जवेद हुसैन, गज़ाला, ईश्वर पाल सहित अनेक लो...