गोंडा, अप्रैल 5 -- छपिया। क्षेत्र के पायरखास पंडित अवधेश कुमार मिश्रा ने अपने चुनावी संस्मरण को साझा किया। उन्होंने बताया कि पहले जाति-पाति और इतना भेदभाव नहीं था। सब एक-दूसरे का सहयोग करते थे। बताया कि बदलते समय के साथ राजनीति में काफी बदलाव आया है। पहले नेता साफ-सुथरी छवि और अपने किए वादों को निभाने वाले होते थे। अवधेश कुमार मिश्र ने बताया कि डिजिटल युग में प्रचार करने का तरीका पूरी तरह से बदल गया। उन्होंने बताया कि पहले चुनाव में हम लोग टोली बना कर ट्रैक्टर-ट्राली या साइकिल से प्रचार-प्रसार करते थे। घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगते थे। भूजा, दही और चूरा-गुड़ खाने को मिलता था। जरूरत पड़ने पर विरोधी प्रत्याशी के कार्यकर्ता भी साथ बैठकर दोपहर में नाश्ता करते थे। एक बार सभी ने पूड़ी खाने की इच्छा व्यक्त की तो विरोध दल के उम्मीदवार ने सबको भो...