दरभंगा, अगस्त 12 -- तारडीह। ककोढ़ा जदयू कार्यालय परिसर में सोमवार को कुर्मी समाज का महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें दरभंगा जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में से एक सीट कुर्मी समाज को देने की मांग की गयी। कुर्मी समाज के नेता मदन प्रसाद राय ने समाज की एकजुटता की अपील की। उन्होंने कहा कि दरभंगा जिले में एक सीट पर कुर्मी समाज की उम्मीदवारी को लेकर हमारे सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मंत्री संजय झा व जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के समक्ष मांग रखेंगे। कार्यकारिणी सदस्य गंगा प्रसाद सिंह ने कुर्मी समाज को अपने हक व अधिकार के लिए आगे आने और आवाज बुलंद करने पर बल दिया। अखिलेश सिंह ने कुर्मी समाज की उम्मीदवारी को लेकर लगातार संघर्ष करने की बात कही। दिनकर प्रसाद सिंह ने आगामी 2025 विधा...