भभुआ, नवम्बर 18 -- गांव की खाली जगह व गलियों में ग्रामीण फेंक रहे घरों का कचरा घर-घर से कचरा उठाव कराने का अभियान अभी भी पड़ा शिथिल (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव में अफसरों के व्यस्तता से मुक्ति मिलने के बाद भी वार्डों में नियमित कचरा उठाव कराने का अभियान पटरी पर नहीं लौट सका। इस कारण घरों में जमा कचरा अब गांव की खाली जगह और गलियों में फेंका जा रहा है। जबकि स्वच्छता मिशन के तहत घर-घर जाकर कचरा उठाव करने का प्रावधान है। इसके लिए घर-घर गीला व सूखा कचरा रखने के लिए बाल्टी दी गई है। लेकिन, जानकार बताते हैं कि कचरा उठाव करनेवाले ठेला और ई रिक्शा की मरम्मत नहीं किए जाने से नियमित कूड़ा उठाव कार्य नहीं हो रहा है। प्रखंड स्वच्छता कार्यालय के अफसर और पंचायत के मुखियों की अनदेखी से इस मिशन को गति देने पर खर्च किए गए लाखों रुपयों का...