पूर्णिया, नवम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। चुनाव खत्म होते ही पेडिंग केसों के निबटारे में जुट गई है। इसके लिए जांच की गति तेज कर दी गई है। खासकर पर्व- त्योहारों एवं चुनाव के दौरान गृहभेदन से लेकर संदिग्ध मौत की घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तकनीकी जांच को गति दी जा रही है। जिससे हाल के कुछ अनट्रेस केसों के जल्द खुलासे की संभावना है। इनमें बंद घरों में चोरी के मामले शामिल हैं। चुनाव को लेकर व्यस्तता के बीच पुलिस ने कुछ केसों की गुत्थी को सुलझाया। इनमें मधुबनी एवं सदर थाना क्षेत्र के बंद घर से चोरी के एक- एक मामले शामिल हैं। कुछ खास केस, जिसे सुलझाना जरूरी: केस: 01: शहर के यूरोपियन कॉलोनी में चर्चित व्यवसायी नवीन कुशवाहा एवं उनके परिवार के अन्य दो सदस्यों की रहस्यमयी मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के...