मोतिहारी, अक्टूबर 29 -- मोतिहारी। विधानसभा चुनाव ने जिले के युवाओं के लिए रोजगार का नया दरवाज़ा खोल दिया है। वर्तमान डिजिटल दौर में चुनाव प्रचार का तरीका बिल्कुल बदल गया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव प्रचार व अपनी ब्रांडिंग के लिए सोशल मीडिया की ताकत को भुनाने के लिए अब युवाओं की मदद ले रहे हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स (ट्विटर) जैसे प्लेटफॉर्म पर रोजाना घंटों बीतानेवाले व गेम खेलनेवाले युवा इस चुनावी मौसम में कुछ नया सीख रहे हैं व अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं। ऐसे में विधानसभा चुनाव ने युवाओं के लिए रोजगार का नया अवसर खोल दिया है। कॉलेज के विद्यार्थी नया सीख रहे, पैसा भी कमा रहे : शहर के एमएस कॉलेज, एलएनडी कॉलेज व महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी जिले के विभिन्न विधानसभा क्ष...