किशनगंज, नवम्बर 10 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण के चुनाव को लेकर अब प्रचार प्रसार थम चुका है। रविवार की संध्या 6 बजे के बाद सभी प्रत्याशियों ने प्रचार कार्य बंद कर दिया। अब 11 नवंबर को मतदान संपन्न होगा। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। पुलिस बल और बाहर से आई जवानों की टोलियां नियमित रूप से क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल रही हैं। इसका उद्देश्य मतदाताओं में शांति और लोकतांत्रिक तरीके से मतदान करने का संदेश देना है ताकि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके।...