विकासनगर, मार्च 8 -- किसान सेवा समिति हरबर्टपुर की चुनाव प्रक्रिया में धांधली करने की शिकायत कांग्रेस ने तहसील प्रशासन से की है। कांग्रेस कमेटी के हरबर्टपुर शहर अध्यक्ष आशीष पुंडीर ने कहा कि कई सक्रिय मतदाताओं को साजिश के तहत निष्क्रय करते हुए उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि निष्क्रिय की सूची में डाले गए मतदाताओं को अपना पक्ष रखने का समय भी नहीं दिया गया। उन्होंने एसडीएम से इस मामले की जांच करने की मांग की है। उधर, एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच उचित माध्यम से कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...