पीलीभीत, जनवरी 13 -- पीलीभीत। जिला संयुक्त बार एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम बीते दिवस स्थगित होने के बाद सोमवार को नया मोड़ आ गया। एल्डर कमेटी के सचिव समेत अनेक सदस्यों ने चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराने को हरी झंडी दे दी। कई अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष और सचिव पदों के साथ कई अन्य पदों के लिए नामांकन पत्र खरीदे। रविवार को जिला संयुक्त बार एसोसिएशन की एल्डर कमेटी ने मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए चुनाव कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा की थी। सोमवार को एल्डर कमेटी के सचिव राकेश नाथ अग्रवाल, डी पी सिंह, प्रेमराज व राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप सक्सेना को चुनाव अधिकारी नामित कर दिया। तय किया गया कि चूंकि इसी मतदाता सूची से वर्तमान कमेटी का चुनाव हुआ था। इसलिए अगर कोई आपत्ति आती है तो बाद में इसी मत...