प्रयागराज, जून 23 -- प्रयागराज। ग्रामीणों को विवाह आदि आयोजन के लिए शहरों की ओर न भटकना पड़े और उन्हें अपने ही गांव में ऐसे आयोजन के लिए बेहतर व्यवस्था मिल जाए, इसके लिए शासन ने तो पंचायत उत्सव भवन का प्रावधान किया, लेकिन प्रयागराज में एक भी जगह पंचायत उत्सव भवन बन नहीं सका। जनप्रतिनिधियों को इसकी याद तब आई है, जब पंचायत चुनाव में महज एक वर्ष का समय बचा है। ग्रामीण इलाकों में विवाह आदि आयोजन के लिए प्रदेश सरकार ने विवाह उत्सव भवन के लिए व्यवस्था की थी। पंचायतीराज विभाग को इसके लिए आवेदन देना होता है और एक करोड़ 41 लाख रुपये का बजट कुछ शर्तों को पूरा करने पर दिया जाता है। जिले में 1540 ग्राम पंचायतें हैं और पंचायत चुनाव को बीते चार साल हो चुके हैं। इन चार साल में एक भी प्रस्ताव नहीं आया। अब जबकि चुनावी साल नजदीक आया तो लोगों ने डीडीओ के यह...