सीतामढ़ी, नवम्बर 8 -- सोनबरसा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर डीएम के निर्देश पर एसएसबी 51वीं बटालियन सोनबरसा, कन्हौली व लालबंदी पूर्वी के जवानों ने अगले 72 घंटे तक भारत-नेपाल सीमा हनुमान चौक, सोनबरसा बाजार, इंदरवा, नरकटिया, लालबंदी पूर्वी, कन्हौली, लरकवा और भलुआहा को अगामी मंगलवार तक सील कर दिया है। साथ ही पैदल आने जाने वाले राहगीरों पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कम्पनी कमांडर सहायक सेना नायक पवन खराटे ने बताया कि सेना नायक संजीव कुमार सिंह के आदेश के आलोक में दोनों देशों के सीमा पर तैनात जवान व पदाधिकारी ने अपने-अपने सीमा को सील कर दिया गया है। जबकि आपातकालिन सेवा चालू रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...