पटना, अप्रैल 5 -- बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि वक्फ बिल पर भी सीएम नीतीश कुमार ने कुछ नहीं बोला। अब कुछ भी उनके हाथ में नहीं है। उनकी तस्वीर हटाकर मोदी जी की तस्वीर लगाई जा रही है। चुनाव तक नीतीश कुमार को बीजेपी जैसे तैसे रख लेगी लेकिन चुनाव के बाद उनके साथ क्या होना है यह सब लोग जानते हैं। जदयू आज बीजेपी की बिहार इकाई का वंचित, उपेक्षित, अल्पसंख्यक विरोधि प्रकोष्ठ बनकर रह गया है। इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के पहले महागठबंधन का पूरा कुनबा बिखर जाएगा। बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि तेजस्वी यादव को अपनी चिंता करना चाहिए। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार बैठे हैं लेकिन कांग्रेस उनके नेता मानने को तैयार नहीं है। चुनाव से पहले महागठबंधन टूट कर बिखर जाएगा जिसे वे रोक नहीं सकत...