वाराणसी, जनवरी 21 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सपा कार्यकर्ता एसआईआर में पूरी शक्ति और ईमानदारी से लगें। पार्टी का राजनीतिक भविष्य सुनिश्चित करने के लिए यह जरूरी है। हमारे कार्यकर्ता पूरे समर्पण के साथ एसआईआर में शामिल हुए तो आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। ये बातें अकबरपुर के विधायक एवं सपा के वाराणसी प्रभारी रामअचल राजभर ने कहीं। वह बुधवार को जिला, महानगर के साथ ही सभी विधानसभा इकाइयों के अध्यक्षों, जोन एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। अलग-अलग स्थानों पर हुई दो बैठकों में उन्होंने कहा कि एसआईआर के तहत नो मैपिंग के फार्मों को जमा कराने को सभी कार्यकर्ताओं को संजीदा होना होगा। वहीं सत्तारूढ़ दल की मनमानी के बारे में जनता का जागरूक करते रहना होगा। भाजपा शासन में संविधान खतरे में है। कानून का राज...