जमुई, नवम्बर 11 -- चकाई । निज प्रतिनिधि प्रखंड में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा बिहार- झारखंड सीमा को सील किया गया था । सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीड़ीओ मनीष आनंद ने बताया कि चकाई- गिरिडीह मुख्य मार्ग में बिहार -झारखंड सीमा पर स्थित सरौन मोड़ के पास बिहार एवं झारखंड पुलिस द्वारा अपने-अपने सीमा क्षेत्र में चेक पोस्ट लगाकर सीमा को सील किया गया था। वहीं चकाई- देवघर मुख्य मार्ग में बिहार झारखंड सीमा पर भी बेरियर लगाकर सीमा को सील किया गया था। अनुमति प्राप्त वाहनों को ही आने जाने की इजाजत दी जा रही थी । इसके अलावे चकाई- बेंगाबाद पथ में पतरो नदी पुल के पास झारखंड के गिरीडीह पुलिस द्वारा सीमा पर चौकसी की जा रही थी। चकाई थाना अध्यक्ष राकेश कुमार,बीचकोडवा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतद...