बगहा, मई 25 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्य समिति की बैठक शनिवार को मेहंदियाबारी स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। कार्य समिति की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया गया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर चर्चा हुई। पार्टी नेताओं ने बूथ सशक्तिकरण पर जोर दिया। बैठक में जिलाध्यक्ष रूपक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही माह शेष है। जिले के सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करनी है। इसके लिए सभी कार्यकर्ता तैयारी करना शुरू कर दें। इस दौरान देश में जातीय जनगणना की घोषणा और केंद्रीय बजट में बिहार के लिए विशेष पैकेज देने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया गया। सोशल मीडिया पर प्रकाश...