भभुआ, नवम्बर 1 -- (पेज चार) चैनपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान चैनपुर थाने की पुलिस ने पिता और उसके चार पुत्रों को गिरफ्तार किया। इनपर मारपीट का मामला थाने में दर्ज है। गिरफ्तार लोगों में चैनपुर थाना क्षेत्र के रघुवीर गांव निवासी रमाशंकर पासी एवं उसके चार बेटों रविंद्र पासी, हीरामन पासी, लाखन पासी एवं मनीष पासी शामिल हैं। इस मामले में पूछे जाने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। मारपीट कर एक पक्ष द्वारा द्वितीय पक्ष को घायल कर दिया गया था। इस मामले चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसी आरोप में उनकी गिरफ्तारी हुई है। मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वाहन जांच के दौर...